जो पिछले चुनाव में पंडरिया से 33500 वोट प्राप्त कर इतिहास बनाया था।
*एक तरफ नोट वाला दूसरे तरफ वोट वाला*
पंडरिया में दिलचस्प हो चुका है कि एक तरफ नोट वाला पाटींयां है जो करोड़ों अरबों लगाने तैयार है दूसरी तरफ आम भोले भाले गरीब मजदूर वोट वाला मूलनिवासी बहुजन समाज का बेटा चैतराम राज खड़ा हुआ है।
बहुजन समाज पाटीं का इतिहास रहा है मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह तथा पूर्व मुख्यमंत्री विरेन्द्र कुमार सकलेचा को बीएसपी के गरीब कार्यकर्ता पिछड़े जाति का. सुकलाल कुशवाहा दो दो पूर्व मुख्यमंत्री को सायकल मे प्रचार करके हराया था।
आज बड़ी दुख होता हैं कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी.उतनी हिस्सेदारी नही मिल पा.रहा है।
प्रजातंत्र के दुनिया में वोट वाला समाज को डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर ने अपने कलम के पावर से कीमती व सम्मानित व्यक्ति बना दिया है जिस दिन बहुजन समाज तैयार हो जाएगा।
उस दिन उनका भविष्य निर्माण तथा देने वाले समाज बन जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी मां नर्मदा प्रसाद तथा मा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम साहब के मुख्य आतिथ्य में नामांकन रैली किए तत्पश्चात आदिवासी मंगल भवन कवर्धा में कार्यक्रम संपंन्न हुआ।