कवर्धा

एक माह बाद आज कलेक्टर कबीरधाम ने डां एम एल सुर्यवंशी को बनाया संपूर्ण प्रभार के सीएमएचओ!

एक माह बाद आज कलेक्टर कबीरधाम ने डां एम के सुर्यवंशी को बनाया संपूर्ण प्रभार के सीएमएचओ!

कवर्धा -: बल्लूराम डांट काम ने अपने पिछले अंक में वित्तीय अधिकार विहिन सीएमएचओ होने से कर्मचारी वेतन से वंचित एवं अन्य समस्याग्रस्त कबीरधाम स्वास्थ्य विभाग शिर्षक से खबर 25 जुलाई को प्रकाशित किया था! जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए आज एक अगस्त को सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ एम के सूर्यवंशी को संपूर्ण प्रभार जीसमे वित्त अधीकार सहित कबीरधाम जिला कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबें ने आदेश जारी करते हुए सीएमएचओ नियुक्त कर दिया है ! आपको बता दें सेवानिवृत्त डॉक्टर सुजॉय मुखर्जी अपने कार्यकाल को और बढ़ाने (एक्सटेंशन )प्राप्त करने की पूरी ताकत से प्रयासरत हैं ! इसी कारण 1 माह पूर्व किसी भी डॉक्टर को संपूर्ण जिम्मेदारी के साथ सीएमएचओ का प्रभार नहीं दिया गया था पर आज पर्यंन्त तक डॉक्टर सुजॉय मुखर्जी के एक्सटेंशन आवेदन पर सरकार गंभीरता से विचार नहीं की है ! इसलिए जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने प्रभार के रूप में डॉ.एम के सुर्यवंशी को सीएमएचओ का जिम्मेदारी दिया था उन्हें वित्तीय के साथ संपूर्ण अधिकार आदेश कर दिया है जिससे स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों में काफी हर्ष है बताया जाता है !सुजाय मुखर्जी स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को प्रताड़ित परेशान कर शासन और सरकार को अपने से ऊपर नहीं मानता था !और अपनी खुद की नियम के आधार पर कर्मचारियों को प्रताड़ित करते थे जिससे स्वास्थ विभाग के अनेक कर्मचारी खासकर अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारी को भारी परेशानी सुजॉय मुखर्जी द्वारा किए गया है !आज जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे के आदेश से डॉ एम के सूर्यवंशी को संपूर्ण प्रभार सौंपने से स्वस्थ कर्मी बहुत ही खुशी जाहिर की है !

Related Articles

Back to top button